College Name : I.T.S.M. College, Bikramganj
Established Year : 1983
Secretary Name : Dr. Ajay Kumar Singh
Principal Name : Dr. Binod Kumar Singh
Address : I.T.S.M. College, Bikramganj, Rohtas (Bihar)
District : Rohtas
Phone / Fax : 9122521875
E-mail : info@itsmcollege.in
Website : www.itsmcollege.in
College Type : Affiliated College
Nature of the college : Degree College
Affiliated to : Veer Kunwar Singh University, Ara.

महाविद्यालय : परिचय

इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज रोहतास जिला की बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय का एकमात्र प्रथम महिला महाविद्यालय है जो अपनी भवन भूमि से सुसज्जित है तथा बिहार सरकार एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर में स्थाई संबंधन प्राप्त है

महाविद्यालय संघर्ष की दौड़ से गुजरते हुए अपने जीवन का ४०वा साल पूरा कर चुका है| उत्कृष्ट परीक्षा फल एवं स्वतंत्र शैक्षणिक परिवेश के कारण यह महाविद्यालय दूर-दूर के छात्राओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहा है| सहज ग्रामीण परिवेश तथा विकासशील नगर के काव नदी के तट पर आरा सासाराम राज्य उच्च पद के मध्य में अवस्थित है| यहां स्नातक कला संकाय के २१ विषयों, विज्ञान संकाय के पांच विषयों एवं वाणिज्य संकाय के सभी विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर का शिक्षा प्रदान किया जाता है|

इस महाविद्यालय की स्थापना देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 19 नवंबर 1983 को पंडित गिरीश नारायण मिश्रा, पूर्व मंत्री बिहार सरकार की अध्यक्षता में प्रोफेसर अरुण कुमार एम.एल.सी पूर्व सभापति बिहार विधान परिषद जिला पदाधिकारी रोहतास के गरिमामई उपस्थिति के में तत्कालीन सांसद बिक्रमगंज महिला शिक्षा तथा सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी स्वर्गीय तपेश्वर बाबू के कर कमलों द्वारा किया गया| स्वर्गीय तपेश्वर बाबू सहकारिता सम्राट के नाम से प्रसिद्ध थे वे कर्तव्यनिष्ठ का कर्मयोगी तथा नारी शिक्षा एवं सहकारिता के क्षितिज पर प्रखर सितारे थे भारत ही नहीं विश्व स्तर पर सहकारिता का परचम लहराया, तत्कालीन सांसद के प्रयास से सत्र 1988 89 से बिहार सरकार एवं मगध विश्वविद्यालय बोधगया से स्नातक कला संकाय में पास स्तर का संबंधन प्राप्त हुआ|